*कोसीर में विराजे गणेश जी के पंडाल में जिपं सभापति खटकर हुई सम्मानित*

सारंगढ़ । कोसीर के हर गली हर चौराहे पर गणपति बप्पा विराजमान हो गए हैं ,समिति द्वारा 27 अगस्त को विधि विधान के साथ गजानन स्वामी विराजमान हुए संध्या गणपति बप्पा की स्थापना पूरी विधि विधान के साथ हुई । कोसीर गणेश समिति के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बाउली कला परिषद बौध उड़िया ग्रुप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिपं सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता अरविंद खटकर के द्वारा किया गया । जैसे ही अतिथियों का आगमन हुआ बाजे गाजे के साथ पारंपरिक रूप से सभी सदस्यों ने स्वागत किया । पारंपरिक परिधान में उपस्थित होकर पूरी श्रद्धा के साथ अतिथियों ने पूजा अर्चना कियें । पूजा आराधना बाद सांस्कृतिक , धार्मिक कार्यक्रम हुए प्रति दिवस महाप्रसाद व्यवस्था समिति द्वारा की गई है ।

मंच को संबोधित करते हुए जिपं सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर ने कहा कि – अपने भक्तों को दर्शन देने , उनसे मिलने , उनके कुशलक्षेम जानने , गणपति बप्पा आए हैं सबसे मिलने । पूरे कोसीर क्षेत्र में गजानन स्वामी की धूमधाम से पूजा अर्चना हो रही है। भाजपा के नेता पूर्व डीडीसी, पूर्व सरपंच समाजसेवी अरविंद खटकर ने कहा कि – भगवान गणेश को विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता और बुद्धि प्रदाता के रूप में पूजा जाता है । वें शिव पार्वती के पुत्र हैं और प्रथम पूज्य देवता माने जाते हैं । किसी भी शुभ कार्य , यज्ञ , विवाह या पूजा का आरंभ गणेश जी के नाम से ही किया जाता है । मैं गजानन स्वामी से मंगल विनती करता हूं कि – यह क्षेत्र धन-धान्य , आरोग्य से भरा पूरा रहे ।