*सहसपुर स्कूल में शिक्षकों की वापसी की मांग तेज*

सारंगढ़ । शाप्रा शाला सहसपुर में अध्ययन कार्य बाधित हो रहा है । जिससे पालकगण को चिंता घेर लिया है । पूर्व में युक्तियुक्त करण प्रक्रिया के तहत शा. प्रा.शाला रेंजरपारा को शा. प्रा.शाला सहसपुर में मर्ज किया गया था और सहसपुर के प्रधान पाठक व शिक्षक को अतिशेष मानते हुए अन्य विद्यालयों में भेज दिया गया। रेंजरपारा के प्रधान पाठक को सहसपुर स्कूल का प्र. प्रधान पाठक नियुक्त किया गया था। हाल ही में प्रशासन द्वारा पुनः निर्णय लेते हुए रेंजरपारा स्कूल को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। वहां के पूर्व प्रधान पाठक को पुनः रेंजरपारा में पदस्थ कर दिया गया है । इससे सहसपुर स्कूल में पुनः प्रधान पाठक का पद रिक्त हो गया है ।जिसके कारण पढ़ाई व अन्य शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं सहसपुर शाला के अध्यक्ष व समस्त पालकगण ने डीईओ से मांग किए है कि – सहसपुर के पूर्व प्रधान पाठक को पुनः उसी शाला में पदस्थ किया जाए । जिससे अध्ययन कार्य पुनः सुचारु रूप से संचालित हो सके। पालकगण होरी लाल निषाद, राजेश यादव, प्रकाश विश्वकर्मा,शंकर यादव, जग राम उरांव, हेमलाल विश्वकर्मा, हेमरस सिदार, सोनमती,यादव, गोविंद विश्वकर्मा,सुंदर लाल यादव, सवेरा, टंडन एवं समस्त पालक गण । क्या कहतें है डीईओ – आज छुट्टी है , कल आवेदन देखतें हैं ।