*बया देवरी सड़क के लिए वित्त मंत्री से भेंट*
*युधिष्ठिर नायक*


बलौदाबाजार /बिलाईगढ़ अखिल भारतीय अघरिया समाज के प्रमुख जन ने, वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी से सामाजिक भेंट मुलाकात कर समाज के समस्याओं से अवगत कराया, और समाज की अगुवाई में बन रहे श्री कृष्ण अघरिया धाम पैता के बारे में वित्त मंत्री जी को अवगत कराया, और विगत कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए,
इसी क्रम में देवरी सोनाखान के प्रमुख जनों ने, बया देवरी,सोनाखान सड़क मार्ग के लिए, ओपी चौधरी जी से मुलाकात कर, सड़क बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के हेतु निवेदन किया,
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अघरिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य कामता पटेल, सासंद प्रतिनिधि ओम प्रकाश चौधरी, रायपुर अध्यक्ष तेजराम नायक, महिला संयोजिका तारेश्वरी पटेल, शशि पटेल, रूखमणि पटेल के साथ देवरी सोनाखान से पुनीत राम नायक, युधिष्ठिर नायक, राजेश चौधरी, राजू नायक, चौतकुमार नायक एवं अखिल भारतीय अघरिया समाज से शंकर लाल कौशिक, पुरुषोत्तम पटेल, हरे किशन नायक, अरुण नायक, अमरसिंह पटेल, नारायण पटेल, विद्या चौधरी, के साथ रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, महासमुंद, सरायपाली, बसना, पिथोरा, बागबाहरा, देवरी सोनाखान के सामाजिक बंधु शामिल रहे हैं