
सारंगढ़ । जिला के संवेदन शील कलेक्टर डॉ . संजय कनौजे के पास वार्ड क्रमांक 15 की महिलाएं और पुरुष पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे । ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि हम वार्ड क्र.15 पैलपारा सारंगढ़ के निवासी हैं । हमारे वार्ड में शिकायत करने पर उल्टा महिलाओं को सवाल- जवाब करते है । हमारे पास स्टॉफ नहीं है , बौर खराब होने के कारण पिछले 2 माह से पानी की समस्या बनी हुई है । पंप आपरेटर का कहना है कि – नगर पालिका कार्यालय में होगा तो तब बनाने जायेगा । नगर पालिका का नल मिस्त्री तपेश्वर जायवाल ने कहा है कि – तुम्हारे मोहल्ले का बोर बनेगा ही नहीं ? मैं नगर पालिका में बोल देता हूँ । हम लोग पिछले 2 माह से पानी के लिए भटक है । श्रीमान् से निवेदन कि – हमारे मोहल्ले की पानी समस्या तत्काल ठीक कराने का कष्ट करेंगे और साथ ही साथ उक्त कर्मचारी के द्वारा कहें गयें शब्दों से जो पीड़ा पब्लिक को हुई हैं ऐसे कर्मी को नपा से बाहर का रास्ता दिखाया जायें ।