
सारंगढ़ । जिला संकुल शैक्षणिक समन्वयक संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अध्यक्ष भागवत प्रसाद साहू के अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी जे.आर.डहरिया से मिलकर विभिन्न समस्यां से अवगत कराते हुए निदान करने हेतु निवेदन किया। इस जिले में लंबे समय से कार्य कर रहे कार्यवाहक समन्वयको का शीघ्र स्थायी आदेश जारी करवाने तथा शिक्षकों का लंबित परीक्षा अनुमति का आदेश जारी करवाने निवेदन किया गया । स्कूलों में पुस्तक व गणवेश की कमी से होने वाली समस्या से अवगत कराया। नव पदस्थ डीईओ जेआर डहरिया ने संघ की समस्याओं को त्वरित निदान करने की बात कही । साथ ही उन्होंने इस जिले में शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष फोकस करते हुए सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमल करने को कहा । इस दौरान जिला सचिव डाबर सिंह साहू , जिला उपा. राजेश कुमार देवांगन, जिला कोषाध्यक्ष विपीन भगत, कलेश्वर साहू , मुकेश कुमार, हुतेंद्र आदि समन्वयक गण उपस्थित रहे।