*भारत माता इंटरनेशनल स्कूल सालर में हरेली पर्व मनाया गया*

सारंगढ़ । कार्यक्रम की शुरु आत माँ सरस्वती की वंदना और कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा से हुई। छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में हरेली गीत, नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी । स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा गेड़ी दौड़ और भित्तचित्र में बढ़ चढ़कर भाग लियें, सबमें इस पर्व को लेकर उल्लास की लहर दौड़ गई । विद्यालय के अध्यक्ष घनश्याम पटेल,प्राचार्यदीपक सर एवं लक्ष्मी प्रसाद थूरिया, प्रबंधन चन्द्रहास मालाकार ने छात्र छात्राओं को हरेली पर्व की शुभकामनाएं दीं इसके पर्यावरणीय , सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाले, सभी को हरियाली, कृषि परंपरा से जुड़ने का संदेश भी दिया ।
शिक्षकगण , छात्र-छात्राओं की सहभागिता ने आयोजन को यादगार बना दिया। हरेली पर्व के माध्यम से बच्चों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का सुंदर अनुभव भी प्राप्त किया।