BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*चिरायु से जन्मजात कटे फ़टे होंठ व हॄदय रोग का सफल ईलाज*



सारंगढ़ । सुदूर वनांचल में बसे गांव भाटाकोना विकास खण्ड सारंगढ़ निवासी रोहित के घर लक्ष्मी रूपी बिटिया का जन्म हुवा। वक्त खुशियों के साथ साथ दुःख का भी माहौल बन गया जब अपने स्वास्थ्य केंद्र की सिस्टर दीदी ने देखा फिर परिजनों को बताया कि – बच्चे का होंठ तो जन्म से कटा फटा है । फिर क्या माता पिता के पर दुःख का पहाड़ टूट गया । ये देखकर तत्काल सिस्टर दीदी के द्वारा सबसे पहले चिरायु टीम के डॉ को सूचित किया गया। इसके उपरांत टीम ने इनसे मिलकर गाईड किया व ईलाज हो सकने तथा पहले जैसे ही नार्मल बच्चे की तरह दिखने हेतु परिजनों के मनो बल को बढ़ाया। बच्चे का उम्र 3 माह से ऊपर , वजन भी 3 किलोग्राम से ऊपर होने तक इंतजार किया गया । मिल्क फीडिंग के तौर – तरीके, साफ सफ़ाई पहलू, बीमारियों से बचाव के उपाय टीम के द्वारा बराबर मार्ग दर्शन किया जाता रहा है । जैसे बच्चे का उम्र ऑपरेशन के मापदंड को पूरा करने लगा उसे तत्काल रायपुर स्थित श्री मेडिशाईन अस्पताल में भर्ती किया गया ततपश्चात सारे जांच रिपोर्ट के बाद उसके जन्मजात डिफेक्ट क्लेफ्ट लीप की सफल सर्जरी की गई।

संवेदनशील जिलाधीश डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला के मार्गदर्शन में जिले में संचालित चिरायु टीम द्वारा अप्रैल से अभी तक विभिन्न चिन्हित सर्जिकल केसेस का सफलता पूर्वक ऑपरेशन चिरायु योजना और टीम के माध्यम से करवाया जा चुका है, जिनसे लाभान्वित बच्चे आज कुशलता पूर्वक अन्य सामान्य बच्चों की तरह मुस्कुरा रहे हैं। कुछ दिनों पहले अमलीपाली (ब) की 10 वर्षीय सरिता विश्वकर्मा जो जन्मजात हॄदय रोग (दिल मे छेद) से ग्रसित थी जिसका भी सफलतापूर्वक ऑपरेशन श्री बालाजी मेडि. कॉलेज व हॉस्पिटल रायपुर में हुवा । जिसका फॉलोअप आज चिरायु टीम के डॉक्टर्स व सम्बंधित स्कूल के शिक्षक भरत साहू, आंबा कार्यकर्ता कु आरती बरिहा के द्वारा घर जाकर बच्ची का हाल चाल जानकर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना किये। इस प्रकार के आंगनबाड़ी शालेय स्वास्थ्य जांच, परीक्षण व ईलाज में सारंगढ़ चिरायु टीम के डॉ प्रभा, डॉ बबीता पटेल, डॉ नम्रता मिंज व चिरायु के जिला नोडल डॉ प्रभु दयाल खरे साथ ही सक्रिय सेक्टर इंचार्ज अरुण नायक सीएचओ चित्ररेखा साहू का सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest