
सारंगढ़ । छग शासन की महत्वपूर्ण योजना वृद्धो को तीर्थ यात्रा करना इस योजना के तहत छग सरकार श्रवण कुमार की भूमिका निभाते हुए अपने बुजुर्ग जनों को तीर्थयात्रा करवा रही है । इस कड़ी में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ विश्राम गृह परिसर से श्री रामलला अयोध्या धाम तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत यात्री दल के बस को संवेदनशील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । जिले से 30 यात्रियों का दल उप्र में काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही साथ हनुमान गढ़ी और अयोध्या में श्री रामलला भगवान के दर्शन करेगें । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, अरविंद हरिप्रिया, पूर्व पार्षद मनोज जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।