*गाताडीह सेस समिति में फर्जी मानदेय भुगतान का खुलासा*

सारंगढ़ । गाताडीह सोसाइटी में जून एवं जुलाई माह के दौरान फर्जी मानदेय भुगतान का गंभीर मामला सामने आया है । समिति प्रबंधक शैलेश कुमार चंद्रा व अपैक्स बैंक के शाखा प्रबंधक प्राधिकृत अधिकारी एसके. साहू पर आरोप है कि – दोनों ने मिलीभगत कर बिना कार्य के फर्जी नामों पर मानदेय स्वीकृत कर भुगतान करवा दिया । समिति के खातों से ऐसे व्यक्तियों को मानदेय जारी किया जो समिति में कार्य ही नहीं किया है । दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच में हस्ताक्षर की गड़बड़ी, उपस्थिति का अभाव प्रक्रिया में अनियमितता पाई गई है । विभागीय अधिकारी ने दिए जांच के आदेश मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दे दिए हैं जांचसमिति गठित कर दी गई है जो सभी दस्तावेजों की बारीकी से समीक्षा कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि – दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
घोटाले की सूचना मिलते ही गाताडीह समिति कर्मचारीयों विभागीय अधिकारी को शिकायत पत्र के माध्यम से सूचना दिया। अधिकारियों की चुप्पी संदेहास्पद जब इस मामले पर समिति प्रबंधक शैलेश कुमार चंद्रा व शाखा प्रबंधक एसके साहू से संपर्क किया गया, तो दोनों ने कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। उनकी चुप्पी ने इस प्रकरण पर और भी संदेह खड़ा कर दिया है । अगला कदम जांच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्यवाही तय की जाएगी । यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो दोनों पर आपराधिक मामला भी दर्ज हो सकता है ।