*प्रदेशाध्यक्ष जिपं अध्यक्ष संघ के संजय पांडे ने किया गोवा जिपं कार्यालय का दौरा*

सारंगढ़। जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने गोवा के जिपं कार्यालय का महत्वपूर्ण दौरा कियें । इस दौरान उन्होंने वहां के जिपं अध्यक्षों एवं अधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आवश्यक जानकारियां प्राप्त की। गोवा दौरे के क्रम में प्रदेशाध्यक्ष पांडेय जी ने वहां के जिपं कार्यालयों की कार्यप्रणाली, स्थानीय शासन व्यवस्था, राजस्व संग्रहण और कर व्यवस्था जैसे विषयों पर गहन जानकारी ली। गोवा में वर्तमान में दो जिला पंचायते कार्यरत हैं और इन पंचायतों की प्रशासनिक प्रक्रिया, जन कल्याण कारी योजनाओं का क्रियान्वयन तथा आय के मुख्य स्रोतों पर चर्चा किए। जिपं के सीईओ ने श्री पांडेय को बताया कि – गोवा की जिला पंचायतें विभिन्न सेवाओं के बदले में स्थानीय स्तर पर कर (Tax) वसूलती हैं, जिससे पंचायतों की आत्मनिर्भरता बनी रहती है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि – इन करों में स्थानीय व्यवसायिक कर, भवन कर , जल कर आदि प्रमुख हैं । अधिकारियों ने यह भी बताया कि – पंचायतो द्वारा प्राप्त राजस्व को विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ उपयोग किया जाता है । संजय भूषण पांडेय जी ने इस अवसर पर कहा कि – अन्य राज्यों की भांति गोवा की पंचायत व्यवस्था भी अनुकरणीय है और इससे अन्य प्रदेशों को भी सीख लेने की आवश्यकता है । उन्होंने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए निरंतर संवाद और अनुभव साझा करने पर बल दिया। यह दौरा संगठनात्मक दृष्टिकोण से अत्यंत सफल और सार्थक रहा । श्री पांडेय जी ने उम्मीद जताई कि – भविष्य में सभी राज्यों की पंचायतों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर देश के ग्रामीण विकास को और अधिक सशक्त रूप दिया जा सकेगा।