
सारंगढ़ । डॉ. सीवी.रमन विश्व विद्यालय कोटा, बिलासपुर के सामाजिक विज्ञान संकाय के इतिहास प्रभाग के सह प्राध्यापक डॉ. महेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में जीवन लाल जायसवाल ने पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त किया । उन्होंने अपना शोध बिलासपुर जिले का ऐतिहासिक परिदृश्य एक अनुशीलन (प्रारंभ से 1947 तक) विषय पर पूरा किया है। उन्होंने अपने शोध में बिलासपुर जिला के विविध ऐतिहासिक आयामों को शामिल किया है। जीवन लाल जायसवाल बहुर्मुखी प्रतिभा के धनी और बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे । पीएचडी की उपाधि मिलने से स्वजन , परिजन के साथ – साथ उनके साथियों ने इस उपलब्धि के लिए बधाई ज्ञापित किये ।