
सारंगढ़ । रायपुर के होटल में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा छग के भविष्य की दिशा तय करने वाले अंजोर विजन 2047 डॉक्यूमेंट को लेकर पुस्तक का विमोचन हुआ । कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जिपं अध्यक्ष संघ के संजय पांडे , दीपक तिवारी, जय बानी , दीपक अग्रवाल , भरत जाटवर, राहुल बानी के साथ ही साथ सारंगढ़ के अन्य भाजपाई उपस्थित रहे । प्रदेश मंत्री चैंबर दीपक अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में इसे विकास के सुनियोजित रोड मैप की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व के साथ-साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी की रणनीतिक सोच, प्रशासनिक दक्षता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने इस विजन डॉक्यूमेंट को एक ठोस व्यावहारिक और समावेशिक स्वरूप प्रदान किया है । नीति आयोग के तकनीकी सहयोग से तैयार यह दस्तावेज छग को आत्म निर्भर, समृद्ध और विकसित राज्य की श्रेणी में लाने ठोस आधार बनेगा ।
दीपक अग्रवाल ने आगे कहा कि – इस दस्तावेज की सबसे बड़ी खासियत इसकी व्यावहारिकता है । इसमें प्रदेश की ताकत , चुनौतियां दोनों को स्वीकारते हुए ठोस योजना बनाई गई है । उद्योग टूरिज्म , संस्कृति जैसे क्षेत्र की मजबूती को और आगे बढ़ाया जाएगा , वहीं शिक्षा स्वास्थ्य और मैन्युफैक्चरिंग जैसी कमजोरियों पर सीधा फोकस कर उन्हें अवसर में बदल जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि – प्राइवेट इन्वेस्टमेंट , टेक्नोलॉजी आधारित शासन प्रणाली और इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट जैसे तीन मजबूत आधार स्तंभों के जरिए छत्तीसगढ़ 2047 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा । दीपक ने यह भी कहा कि – यह विजन डॉक्यूमेंट राजनीति से ऊपर उठकर जन आकांक्षाओं को दिशा देने वाला दस्तावेज साबित होगा, जो छग को सामाजिक आर्थिक और तकनीकी रूप से सशक्त राज्य बनाएगा ।