*विद्यालय सिर्फ विद्यालय न होकर विद्या के मंदिर हो – संतोषी खटकर*

सारंगढ़ । जिपं सदस्य और सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और विभाग के अधिकारियों के संपर्क कर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दायित्व हम सभी का है हमारा स्कूल परिसर हरा भरा रहे और वातावरण अच्छा रहे । इस तरफ भी हम लोगों को आवश्यक रूप से ध्यान देना होगा । स्कूल परिसर में खेल का मैदान सहित छात्र – छात्राओं के व्यक्तित्व विकास का भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो ताकि – हमारा विद्यालय सिर्फ विद्यालय न होकर विद्या के मंदिर के रूप में स्थापित हो । विद्यालय में शिक्षकों को ऐसा माहौल बनाने की आवश्यकता है क्यों कि – शिक्षक एक ऐसा दीपक है जो दूसरों के जीवन के अंधकार को दूर करने का माजदा रखते हैं । श्रीमती संतोषी ने आगे कहा कि क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक उन्नत बनाने की आवश्यकता है । शासकीय स्कूलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है , थोड़े से प्रोत्साहन और शिक्षक के उचित मार्ग दर्शन में यही बच्चे अपने जिले , प्रदेश और देश का नाम रोशन करने प्रयत्नशील दिखाई पड़ते हैं । इसलिए इनको आगे बढ़ाने में किसी भी तरह का अभाव, अड़चन न हो यही विभाग की मंशा होनी चाहिए ।