
सारँगढ । एक बार फिर नगर में डराने वाला मामला निकल कर सामने आया है ।जहां एक महिला की हत्या जैसे घटना को अंजाम दिया है । सारँगढ बिलाईगढ़ जिले में लगातार हत्या जैसी मामले सामने आ रहे है इस बार सारँगढ नगर के चौहान मोहल्ला से निकल कर सामने आई है । जहां एक महिला की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी । मृतिका का नाम प्रर्मिला अजय पति कन्हैया अजय उम्र 31 वर्ष की है जो ग्राम अंडोला थाना कोसीर की निवासी हैं। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है कि – आखिरकार हत्या की वजह क्या थी और कौन कौन आरोपी शामिल है इस घटना के बाद नगर में दहशत का माहौल है ।पुलिस जांच में जुट गयी है , मामला थोड़ा संगीन है , इसलिए पुलिस भी बारीकी से जांच कर रही । पुलिस हर एंगल से देख रही की सिर्फ हत्या है या फिर और संगीन कोई कारण तो नहीं है । फिलहाल सूत्र की माने तो पुलिस ने 1 संदेही आरोपी अमित कुर्रे की गिरफ्तारी कर ली है लेकिन इस पूरे घटना में कितने आरोपी शामिल है बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है बताया जा रहा बहुत जल्द पुलिस इस मामले की खुलासा करेंगी । फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामला का खुलासा करेंगी ।