
सारंगढ़ । कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार OIC हेल्थ , SDM प्रखर चंद्राकर के मार्गदर्शन में जिले के शहरीय क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाई गई । अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया है ।बिलाईगढ़ में 6 बड़े गांवों को लिया गया था जबकि – बरमकेला में 3 बड़े गांव एवं सारंगढ़ में सिर्फ सारंगढ़ को लिया गया था । उपलब्धि अच्छी हो इसके लिए प्रखर चंद्राकर ने एक दिन पूर्व ही तीनों ब्लॉक के सीईओ जपं, तीनों बीएमओ, तीनों ब्लॉक के beo , ब्लॉक के bmo की एक ऑनलाइन मीटिंग शाम को आयोजित किए थे । ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बने इसके लिए प्रयास रत रहे चुके 70 प्लस के लोगो को आने जाने में परेशानी होती है इस कारण समस्त स्वास्थ्य विभाग के फील्ड स्टॉफ घर घर तक जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने में अपनी भूमिका निभाई है । शांम 5 बजे तक 700 से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया । उन सभी लोगों से अपेक्षा है अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए है वे जल्द ही अपने निकट के स्वास्थ्य कार्यकर्ता RHO से मिले या चॉइस सेंटर में भी जाकर आयुष्मान कार्ड बना सकते है । सोमवार को भी इन्हीं जगहों पर कार्ड बनाए जाएंगे इस कार्य की मॉनिटरिंग आज सभी bmo के साथ CMHO से स्वयं मॉनिटरिंग करते रहे और प्रखर चंद्राकर के प्लान सफल होते दिखे ।