
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे 30 पर आतुर गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में 4 युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार नशे में थे और कांकेर की ओर जा रहे थे। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।