“श्रावण मास में धार्मिक उल्लास: छोटे मठ के श्री गोपाल जी मंदिर में रुद्राभिषेक और राजोपचार पूजन का आयोजन”

सारंगढ़ के छोटे मठ श्री गोपाल जी की कृपा से इस वर्ष भी पूरे श्रावण मास पर्यन्त यानी 11 जुलाई 2025 से 09 अगस्त 2025 तक श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तक श्री गोपाल जी मंदिर छोटे मठ में स्थित श्री गोपश्वर महादेव जी का राजोपचार पूजन एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। सभी श्रद्धालु भक्तजनों को इस पुण्य अवसर पर आमंत्रित किया जाता है, जहां वे सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं।
रुद्राभिषेक पूजन में सम्मिलित होने की सेवा शुल्क 2501 रुपये निर्धारित है। पूजन की समस्त व्यवस्था एवं पूजन सामग्री मंदिर की ओर से होगी। आपके द्वारा प्रदत्त सेवा शुल्क राशि पूजन सामग्री एवं पंडित जी को दक्षिणा देने के बाद शेष राशि निर्माणाधीन श्याम मंदिर में लगाई जाएगी।
आप सभी से अनुरोध है कि इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महादेव की कृपा प्राप्त करें।