BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*तीनों विकासखंड ने प्रदेशाध्यक्ष संजय पांडे का अभिनंदन किया*



सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के लिए गौरव का विषय है कि – सारंगढ़ के जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे को प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेशाध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । इस अभिनंदन समारोह में सारंगढ़ विकासखंड, बरमकेला विकासखंड और बिलाईगढ़ विकासखंड के 12 मंडल अध्यक्ष के साथ जिपं के सदस्य व सभापति  जपं सदस्य, नपा व नपं के अध्यक्ष व पार्षद के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ केसरवानी, जगन्नाथ पाणिग्रही, जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल, पूर्व विधायक शमशेर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता भुवन मिश्रा, पूर्व जिपं अध्यक्ष अजेश अग्रवाल , दुर्गा सिंह ठाकुर, पुनीतराम चौहान, सतीश शर्मा ,छाया विधायक चौहान के साथ हजारों भाजपा वरिष्ठ और कनिष्ठ नेता उपस्थित रहे ।


कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता , डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर हुआ भाजपा के सभी नेता ने प्रदेशाध्यक्ष संजय भूषण पांडे का अभिनंदन व स्वागत पुष्प माला , पुष्प गुच्छ के साथ ही साथ श्रीफल और साल से किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भुवन मिश्रा ने कहा कि सारंगढ़ ही नहीं अपितु जिला के लिए यह गौरव का पल है कि – आज भाजपा नेता संजय जो ऊंचाइयों के उत्तुंग शिखर पर विराजित हुआ है । यह उनके व्यक्तित्व का चमत्कार है क्यों कि – इन्होंने राजनीति में जो यात्रा आरंभ की और जिस मुकाम पर पहुंचे है वह आश्चर्य का विषय है । यह उनके सरल सहज सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व का चमत्कार है ।



मंच को जगन्नाथ केसरवानी ने संबोधित करते हुए उनके जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – संजय भूषण पांडे जी बहुर्मुखी प्रतिभा के धनी है ।एक डीलर से जीवन यात्रा का शुभारंभ किये और आज इस शीर्ष पद पर पहुंचे वह अपने आप में अद्वितीय है । जगन्नाथ पाणिग्रही ने कहा कि – यह सारंगढ़ के लिए गौरव का विषय ही नहीं अपितु जिला के साथ ही साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करने का पल है । आज नवोदित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जो उनके व्यक्तित्व का प्रभाव है। पांडे में एक खास विशेषता देखने के लिए मिली कि – वे विरोधियों के साथ भी अपने काम को करवाने में सफल रहते थे । इनका व्यक्तित्व अपने आप में विशाल है और यें सबका साथ सबका विकास भाव को लेकर आगे बढ़ रहे हैं । मैं चाहता हूं कि प्रदेशाध्यक्ष के साथ ही साथ और विकास के पद पर अग्रसर हो लेकिन इस पद के साथ कुछ कांटे भी हैं जिन कांटो को पार कर सबको लेकर चलना है । कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल ने संबोधित किया और उन्होंने कहा कि – यह सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिए गौरव का पल है कि – आज हमारे जिपं अध्यक्ष प्रदेश जिपं के प्रदेशाध्यक्ष पद पर पदारुढ़ हुए हैं । मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय भूषण पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि – आज जिस ऊंचाई पर मैं पहुंचा हूं उसके पीछे नारी शक्ति का हाथ है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि – जपं अध्यक्ष इसी महिला शक्ति के बलबूते बना , जिपं सदस्य व अध्यक्ष इसी महिला शक्ति के  आशीर्वाद से बना और प्रदेश अध्यक्ष भी इसी नारी शक्ति के बदौलत बना   मैं यह कहना चाहूंगा कि यत्र नारर्यस्तु पूज्यतें रमंते तत्र देवता । उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि – मैं प्रदेश अध्यक्ष नहीं आप सभी प्रदेशाध्यक्ष हैं आपके ही स्नेह , प्रेम सरलता और सहजता के चलते मैं इस पद तक पहुंचा जिसका क्रेडिट आप सभी को जाता है । मैं धन्यवाद देना चाहता हूं टीम संजय पांडे का जिन्होंने जिपं सदस्य , जिपं अध्यक्ष और जिपं अध्यक्षों के प्रदेशाध्यक्ष बनने में अहम भूमिका निभाई है वह सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं । अंत में पांडे जी ने कहा कि – मेरा मुझ में कुछ नहीं , जो कुछ है सब तौय, तेरा तुझको सौंपने क्या लगे हैं मौय । मंत्रमुग्ध करने वाले मंच संचालक भाजपा नेता हरिनाथ खूटें  थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest