*डीईओ ने जारी किया आदेश शिक्षकों पर होगी कार्यवाही*

सारंगढ़ । डीईओ ने कहा कि – अपने मूल स्थान को छोड़ कर कर्मचारी ऑफिस कार्य हेतु किसी भी वक्त दफ्तर पहुंच जाते है । ऐसे कई विभाग है लेकिन खासकर आपको शिक्षा विभाग में अधिकतर देखने व सुनने को मिलता है कि – शिक्षक कहा है तो जानकारी दिया जाता है कि – बीईओ कार्यालय या डीईओ कार्यालय काम से गए है और बच्चे शिक्षक के अभाव में खाली बैठें रहते है , मस्ती करते या फिर अपने से पढ़ते नजर आते है । इस तरह की लापरवाही को रोकने अब जिला शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया ने एक नया आदेश जारी किया है कि – कोई भी शिक्षक या शिक्षिका स्कूल समय पर या बच्चों की पढ़ाई समय पर स्कूल छोड़ विभाग के दफ्तर में आयेगे तो ऐसे शिक्षकों पर कार्यवाही होगी । क्योंकि – इससे बच्चों की शिक्षा पर गहरा असर पड़ रहा है,पढ़ाई रुक रही , बच्चे खेल में व्यस्त हो जाते है । बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो उसका ध्यान रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है । फिलहाल देखना होगा कि – शिक्षक उसके बाद भी लापरवाही करते है तो ऐसे शिक्षकों पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है ।