BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*क्लब हाउस इनडोर स्टेडियम के मरम्मत, रख रखाव की पहल*



सारंगढ़ । जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिला मुख्यालय के कई सरकारी भवनो और जर्जर बिल्डिंग का सघन निरीक्षण किये उनके साथ जिला पुलिस कप्तान आंजनेय वार्ष्णेव, अतिरिक्त कलेक्टर प्रकाश सर्वे, डिप्टी कलेक्टर साहू, आरईएस विभाग अधिकारी गन भी साथ रहे । कलेक्टर ने रियासत कालीन क्लब हाउस इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया वहां खेल रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की और लंबे समय से पड़े जर्जर भवन, टूटे खिड़की , दरवाजे फ्लोर छत चेंजिंग रूम टॉयलेट इत्यादि के संधारण और रखरखाव के स्पष्ट निर्देश दिए । खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाओं और भवन के रंग रोगन, साफ सफाई के साथ परिसर में सुरक्षित वृक्षारोपण करने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया और साथ ही खिलाड़ियों से, जनमानस से जन सहयोग की अपील भी की। यह संपत्ति सारंगढ़ वासियों की संपत्ति है इसे सुरक्षित रखना । बच्चों युवा खिलाड़ियों आमजन एवं अधिकारियों के साथ हर वर्ग के लिए इसे सहेजना भी बहुत आवश्यक है । इसका नियमित रखरखाव और खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु समिति का भी गठन होना चाहिए । जिसका उन्होंने जिला प्रशासन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये । उक्त कार्यों को माह के भीतर में संपन्न करने की बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest