
सारंगढ़। शिक्षा एक मौलिक अधिकार है और हर बच्चे को समान अवसर मिलना चाहिए। शैक्षिक सामग्री की कमी के कारण कई छात्राएं स्कूल छोड़ने पर मजबूर हो जातेहैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शा प्रा शाला साराडीह के प्रधान पाठक श्री रमाशंकर साहू जी के द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के 6 बेटियों को गोद लेकर कक्षा 12 वीं तक के अध्ययन की समस्त खर्च उठाने का वीणा उठाया है। लगातार कई वर्षों से उन्हें शिक्षा सत्र की शुरुआत में शिक्षण सामग्री प्रदान करते आ रहे हैं इसी तारतम्य में शाप्राशाला साराडीह में सरपंच, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में कुमारी पुष्पा निषाद कक्षा नवमी, कुमारी खीरबाई चक्रवर्ती कक्षा आठवीं, कुमारी राधा चक्रवर्ती कक्षा सातवीं, कुमारी भावना टंडन कक्षा सातवीं, कुमारी ठनिता राठिया कक्षा छठवीं, कुमारी बैजन्ती चक्रवर्ती को उनकी पढ़ाई हेतु आवश्यक सामग्री पुस्तक,कॉपी, पेन, यूनिफॉर्म जूता, मोजा, टाई, बेल्ट , बैग ,फीस आदि प्रदान किया गया। शैक्षिक सामग्री प्राप्त कर बेटियां बहुत खुश हुई एवं खूब मेहनत एवं लगन के साथ अध्ययन करने का संकल्प लिये तथा शाला प्रवेश उत्सव के रूप में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर पुष्प देकर स्वागत किया गया। उन्हें नया यूनिफॉर्म, टाई ,बेल्ट, पुस्तक कॉपी ,पहाड़ पुस्तक शीश पेन एवं मिष्ठान वितरण किया गया।