
सारंगढ़ । सरसीवां में मवेशी से भरा ट्रक पकड़ाया, 22 मवेशी के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार लगातार जारी है सारंगढ़ जिले से मवेशी तस्करी, नही लग पा रही है मवेशी तस्करी पर लगाम, आरोपियो के खिलाफ पशुओ के प्रति क्रुरता निवारण अधि0 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।जिले के सरसीवां पुलिस ने 22 नग मवेशियो से भरे ट्रक का पकड़ने मे सफलता प्राप्त किया है। सरसीवां से सरायपाली की ओर जा रहे इस वाहन के लिये स्कार्पियो वाहन पायलेटिंग करते हुए आगे चल रहा था। सरायपाली रोड़ में नहर पार में घेराबंदी करके पुलिस ने मवेशी से भरा वाहन तथा 4 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरसीवा पुलिस को 16 जुलाई 25 को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि टाटा 1109 क्रं O.D. 16 G 5192 में मवेशी भरकर सरसीवां से सराईपाली तरफ ले जा रहे है तथा सामने में स्कार्पियो V.L.X क्रं O.R. 14 R 6789 में पायलेटिंग कर रहे है इस सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहो के सरसीवां से सराईपाली रोड नहर पार के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर आरोपीगणो के कब्जे से वाहन टाटा 1109 में 22 नग भरा मवेशी, ट्रक एवं पायलेटिंग स्कार्पियो को जप्त कर आरोपीगणो को अभिरक्षा में लेकर थाना वापस आकर नंबरी अपराध पंजीबद्ध
कर विवेचना में लिया गया।