*चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर संपंन*

सारंगढ़ । चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के तत्वाधान में नगर के अग्रसेन भवन में एमजीएम आई हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से नेत्र जांच शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर में सारंगढ़ शहर के साथ ही साथ नगर के आसपास के ग्रामीणों के द्वारा नेत्र जांच करवाया गया । इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर में जहां आंखों का जांच करवाया गया वहां चश्मा वितरण भी हुआ । इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस कप्तान आंजनेय वैष्णव की गरिमामयी उपस्थिति में नेत्र जांच मोतियाबिंद जाँच किया गया । शिविर में 122 लोगों के निशुल्क नेत्र जांच की गई वहीं 38 मोतिया बिन्द के मरीज मिले , जिनको बस द्वारा एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर भेजा गया । कार्यक्रम में चेंबर प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल , चेंबर नगर अध्यक्ष संगीत सिंह ठाकुर , मनीष धनानिया , घनश्याम बंसल, मनोज केजरीवाल , मुनू थवाईत के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य उपस्थित रहे ।