
सारंगढ़ । नवोदित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का सौभाग्य संजय भूषण पांडे को मिला , वही अपने कुशल नेतृत्व , विशाल व्यक्तित्व, सरल , सहज स्वभाव के चलते उन्हें जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रदेशाध्यक्ष बनने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ । यह सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिए गौरवशाली पल है कि – नवनिर्मित जिला के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे जी छत्तीसगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के भी अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए । रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल के निवास में जिला पंचायत अध्यक्षों के द्वारा सर्वसम्मति से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे को प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत संगठन का बनाया गया । इस बैठक में पूरे प्रदेश के 27 जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे जिनकी गरिमामय उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्षों के संजय भूषण पांडे को सर्वसम्मति से बनाया गया । जिला पंचायत प्रदेश अध्यक्ष का मतलब होता है कि – किसी राज्य के सभी जिला पंचायत के ऊपर एक अध्यक्ष जो पूरे राज्य स्तर पर इस प्रणाली का नेतृत्व करता है । अब नवोदित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे जो छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए गए इनके मनोनयन से बधाई देने वालों की एक श्रृंखला बनी हुई है ।