*रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन*

बिलाईगढ़ । छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सचिव मनोज कुमार दुबे बताया कि – छग शासन को मोदी की गारंटी लागू करने का नोटिस दिया है। जिलों में रैली निकालकर मोदी की गारंटी लागू करने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। गौरतलब है कि – फेडरेशन ने विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के कर्मचारियों से किये गये मोदी की गारंटी का वादा छग सरकार द्वारा पूरा नहीं करने के कारण चरणबद्ध आंदोलन किया था। वादा खिलाफी के विरुद्ध पुनः आंदोलन का शंखनाद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। यदि छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने में रुचि नहीं दिखाया तो 22 अगस्त 25 से कर्मचारी-अधिकारी सामूहिक अवकाश में रहकर राज्यव्यापी कलम बंद काम बंद हड़ताल करेंगे । उन्होंने बताया कि यदि सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा नहीं किया तो फेडरेशन अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय लेने बाध्य होगा ।
फेडरेशन ने कर्मचारी हित में पुनः11 सूत्रीय ज्ञापन राज्य सरकार को दियें। फेडरेशन से घटक संगठनों डॉ. एलएस ध्रुव अध्यक्ष,अविनाश तिवारी जिला महासचिव, मनोज कुमार दुबे सचिव, प्रकाश कुमार तिवारी छग शिक्षक संघ, रमेश कुमार वर्मा ब्लॉक संयोजक , रेडी राम साहू ब्लॉक संयोजक फेडरेशन माखन चंद्राकर प्रवक्ता जिला फेडरेशन विजय कुमार साहू जिला उपाध्यक्ष फेडरेशन संतोष साहू जिला उपाध्यक्ष फेडरेशन मालिक राम यादव तहसील शाखा अध्यक्ष पीके हिरवानी जिलाध्यक्षकर्मचारी अधिकारी पेंशनर्स संगठन बलौदा बाजार अरुण साहू मनोज रत्नाकर संजय राज्यपाल कौशल महेंद्र कुमार तुलसीराम कुमार हेमचंद धनेश्रम शालिग्राम दिनेश कुमार बाबू राम प्रदीप कुमार भानु प्रताप राजेंद्र भारती प्रेमलाल हिरवानी विजय कुमार योगेंद्र डोंगरे कामता जांगड़े संतोष साहू बलदाऊ साहू गौरी शंकर वैष्णव जितेंद्र साहू परमानंद आनंद साहू राधेश्याम सिया राम गुरु हितेंद्र वर्मा हरिश्चंद्र वर्मा राजेश नेम मंगल सिंह ध्रुव बेनी राम साहू गुहतराम श्री येदु येन. साहू चेतन सिंह भास्कर वर्मा लालेश्वरी साहू मोहन लाल साहू कामता जांगडे आदि कर्मचारी उक्त रैली में उपस्थित थे