BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*बिलाईगढ़ में 188 स्वा. पद रिक्त – लहरे ने विधान सभा में उठाया मुद्दा* 



बिलाईगढ़ । विधानसभा क्षेत्र के विधायक कविता प्राण लहरे ने क्षेत्र की स्वा. सेवाओं की बदहाली का मुद्दा विधान सभा में प्रमुखता से उठायी । स्वास्थ्य मंत्री से प्रश्न पूछते हुए जानकारी मांगी कि – क्षेत्र में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मियों के कितने पद स्वीकृत हैं और कितने रिक्त हैं । स्वा. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उत्तर में बताया कि – बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामु. स्वास्थ्य केंद्र, प्राथ. स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 523 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 188 पद रिक्त हैं । यानी 36 % पदों पर स्टाफ ही नहीं है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं । 

विधायक कविता लहरे ने यह भी सवाल उठाया कि – क्या कई उप-स्वास्थ्य केंद्र बिना डॉक्टर और दवाओं के चल रहे हैं ? मंत्री ने स्वीकारकिया कि उप-स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर के पद स्वीकृत नहीं होते, केवल ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला/पुरुष) पद होते हैं, और दवाओं की उपलब्धता बनी रहती है।  स्वा. मंत्री ने यह भी बताया कि – रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया विभाग द्वारा जारी है।  बिलाईगढ़ की जनता को इंतजार है जवाबदेही और समाधान का स्वा.विभाग की लापरवाही का खामियाजा बिलाईगढ़ की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है ।  विधायक कविता प्राण लहरे द्वारा उठाया गया यह प्रश्न जनता की आवाज़ है और अब सरकार को चाहिए कि – वह जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest