
सारंगढ़ । छग में राष्ट्रीय स्वा. मिशन (NHM) के 16,000 से अधिक संविदा कर्मचारी एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। 16 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया गया । 17 जुलाई को रायपुर स्थित विधानसभा का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा । करीब दो दशकों से कार्यरत ये संविदा कर्मचारी नियमितीकरण, ग्रेड-पे, चिकित्सा अवकाश, सार्व. स्वा. कैडर की स्थापना समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्षरत हैं,कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बनकर काम करने वाले इन कर्मचारियों को अब तक सामाजिक सुरक्षा और स्थायी रोजगार से वंचित रखा गया है। संविधानिक व लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने के लिए अब तक NHM कर्मचारी प्रदेश के 90 विधायकों, 16 सांसदों और भाजपा जिलाध्यक्षों को ज्ञापन सौंप चुके हैं ।
यह भी उल्लेखनीय है कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में NHM कर्मियों की समस्याओं के समाधान और नियमितीकरण का वादा शामिल है। पूर्ववर्ती सरकार के दौरान डॉ. रमन सिंह, अरुण साव, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, विजय बघेल और केदार कश्यप जैसे भाजपा नेताओं ने NHM आंदोलन को समर्थन दिया था। 16 जुलाई को सभी जिलों में NHM कर्मचारीयों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जबकि 17 जुलाई को राजधानी रायपुर में प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव किया जाएगा। इस दौरान कार्य. जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभु दयाल खरे, ईश्वर दिनकर, राजेंद्र मिरी, नैना नवीन, किशन देवांगन, धीरज देवांगन, लकेश्वर बघेल, मनोज यादव, अशुतोष भारद्वाज, गोकुल पटेल आदि जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।