*जिपं में सामान्य सभा की बैठक संपंन*
*शासन की योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे – संजय*

सारंगढ़ । जिपं में सामान्य सभा की बैठक हुई । जिपं सामान्य सभा बैठक 11 बजे आरंभ हुआ । इस बैठक की अध्यक्षता संजय भूषण पाण्डेय अध्यक्ष जिला पंचायत ने की । बैठक में निम्न एजेण्डानुसार पर चर्चा की गई । जिसमें सीईओ जिपं इंद्रजीत बर्मन ने पिछले बैठक का पालन प्रतिवेदन की जानकारी दिये । जन जातीय उत्कर्ष योजना पर चर्चा । जल जीवन मिशन की समीक्षा हुई । युक्तियुक्त करण की समीक्षा। पर्यावरण विभाग के कार्यों की समीक्षा । महिला एवं बाल विकास विभाग के भर्तियों एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा । कृषि/उद्यानिकी खाद्य, बीज ,अन्य हितग्राही योजनाओं की समीक्षा साथ ही साथ आजिविका मिशन के कार्यों की समीक्षा , मुख्य मंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना के संबंध में योजना । वन विभाग विभागीय योजनाओं की समीक्षा व हरिहर सारंगढ़ हेतु पेड़-पौधे उपलब्ध कराने पर चर्चा । स्वास्थ्य विभाग विभागीय योजनाओं की चर्चा। सहकारिता वर्ष 24 – 25 की धान खरीदी की चर्चा। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा/सिपाई/लोक निर्माण विभाग / राष्ट्रीय राज शमार्ग के विभागीय योजनाओं की समीक्षा । जिपंचायत विकास निधि 2025-20 में प्रापा आवंटन पर निर्माण कार्यों का नक्शा खसरा, प्रस्ताव उपलब्ध कराने पर चर्चा । बैठक में सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे ।
जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के इस सामान्य सभा की बैठक में संजय पाण्डेय अध्यक्ष जि. पं. ने अध्यक्षता कियें ,अजय जवाहर नायक उपाध्यक्ष , श्रीमती सरिता नायक सदस्य श्रीमती डॉ.अभिलाषा नायक सदस्य , श्रीमती सहोद्रा सिदार सदस्य, श्रीमती संतोषी खटकर सदस्य , बिनोद भारद्वाज सदस्य , डॉ. हरिहर कुमार जायसवाल सदस्य , श्रीमती भगवनतीन पटेल सदस्य , युवराज शरण सिंह सदस्य, श्रीमती सुशीला साहू सदस्य, उपस्थित रहें ।जिला स्तरीय अधिकारी और सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहें इनके साथ ही साथ जपं अध्यक्ष श्रीमती ममताराजीव सिंह, बरमकेला अध्यक्ष एवं बिलाईगढ़ अध्यक्ष उपस्थित रहें । जिपं सदस्यों ने विभाग प्रमुख अधिकारीयों से कई सवाल पूछे, जिसका उत्तर उस विभाग के अधिकारी ने बखूबी से दिया, जिपं अध्यक्ष संजय पांडे ने आंगन बाड़ी अधिकारी को सलाह दिये । आदिवासी विभाग अधिकारी को आबा का अर्थ पता नहीं था तो जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि – आबा अर्थात भगवान होता है ।