
सारंगढ़ । विकासखण्ड के शाप्रा शाला दहिदा के प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी के कुशल निर्देशन में बाल सभा का गठन किया गया । चुनाव में प्रधानमंत्री पूर्वी वैष्णव, शिक्षा मंत्री लीना सिदार, खेल मंत्री मनीष यादव, संस्कृति मंत्री श्रेया भारद्वाज, खाद्य मंत्री ललिता साहू, स्वास्थ्य मंत्री मोहित यादव, स्वच्छता मंत्री प्रिया साहू, कृषि मंत्री कबीर बंजारे, पर्यावरण मंत्री जयन्त यादव, सुरक्षा मंत्री नम्रता खूँटे, जनसम्पर्क मंत्री सौरभ सिदार चयनित हुए ,चयन उपरांत सभी पदाधिकारियों ने अपने जिम्मेदारियों को निभाने की शपथ ग्रहण प्रपा प्रियंका गोस्वामी ने कराया ।इनके नोडल शिक्षक खेम राज पटेल बनाये गए । इस अवसर पर प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी, असरिता टोप्पो सहायक शिक्षक एल बी ,संजय कुमार मिश्रा एवम खेमराज पटेल उपस्थित रहे । संकुल समन्वयक अशोक कुमार खरे एवम संकुल प्राचार्य बीरेन्द्र अनंत ने बाल सभा के चयनित पदाधिकारी को हार्दिक बधाई दिए ।