*छग चेम्बर द्वारा निः शुल्क नेत्र जाँच शिविर मोतियाबिंद जाँच एवं उपचार*

सारंगढ़ । चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर सहयोगी संस्था एम . जी .एम ,आई ,इंस्ट्रीट्यूट रायपुर के द्वारा सारंगढ़ में 17 जुलाई सुबह 10 बजे से अग्रसेन भवन सारंगढ़ में नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद जांच व उपचार हेतु यह शिविर लगाई जा रही है । चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि – आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा । आने जाने और रहने के साथ ही भोजन की निःशुल्क व्यवस्था होगी । मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है। मोतिया बिंद मरीज अपनी तैयारी के साथ आवें उस दिन ही ऑपरेशन के लिए ले जाया जायेगा । आवश्कतानुसार निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया जायेगा इसकी अग्रिम पंजीयन हेतु संपर्क करें चैंबर पदाधिकारी महेन्द्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संगीत सिंह ठाकुर,मनीषअग्रवाल, संजय अग्रवाल, भूपेन्द्र साहू रेड़ा के द्वारा पंजीयन किया जायेगा।कार्यक्रम के आयोजक छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स जिला इकाई सारंगढ़ है ।