BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*तालेश्वर महादेव में कलेक्टर कन्नौजे ने किया जलाभिषेक*



सारंगढ़ । सावन माह के पहले सोमवार को नगरीय क्षेत्र के प्राचीन मंदिर तालेश्वर शिव मंदिर ( ताला ) जो नगर सीमा के विशालपुर ग्राम में है जहां श्रद्धा , भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। अल सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । जिला सारंगढ़ के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जी परिवार के साथ तालेश्वर महादेव में मत्था टेक वैदिक विधि विधान से जलाभिषेक कियें, वहीं शिवभक्तों ने जल, दूध, बेलपत्र और अन्य पूजन सामग्री के साथ प्रभु भोलेनाथ का जलाभिषेक कियें और मंगलकामनाएं की । सारंगढ़ नगर के आसपास के क्षेत्र बावाकुटी, विजयपुर, विशालपुर और आसपास के दर्जनों गांवों से भक्तजन बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे महिला युवाओं व बुजुर्गों में पूजा को लेकर गहरी आस्था देखने को मिली । भक्तजन हर हर महादेव व बोल बम के जय घोष के साथ मंदिर की ओर बढ़ते नज़र आए । चंद्रपुर से श्रद्धालु भक्त कांवर से जल लाकर तालेश्वर महादेव में जलाभिषेक कियें । मंदिर प्रांगण में विशेष श्रावण पूजा और भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसमें  ग्रामीणों युवाओं ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया । प्राचीन तालेश्वर शिव मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी इस क्षेत्र के लिए आस्था का केंद्र रहा है । सावन सोमवार व महाशिवरात्रि जैसे पावन पर्व पर यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest