*प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर सरकार दे रही धोखा – बाघे*

सारंगढ़ । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान का फसल नुकसान होने पर बीमा कंपनी किसान को एकड़ अनुसार मुआवजा देने का प्रावधान है । जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोपाल बाघे ने केन्द्र व राज्य के डबल इंजन की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि – जब से छग में भाजपा सत्ता में है तब से छग के किसान बहुत परेशान हो रहे है । सरकार फसल बीमा के नाम से किसानों के खाता से जबरन पैसा काट रहा हैं और फसल नुकसान होने के बाद भी मुआवजा नही मिलती है । सरकार झूठी वादा कर रही हैं । वर्ष 2024-25 में डोंगरीपाली क्षेत्र के कई गांवों में धान की फसल कम वर्षा होने के कारण नुकसान हुआ था । कृषि विभाग व राजस्व विभाग व बीमा कम्पनी के संयुक्त टीम ने क्षेत्र के किसानों की धान का नाप तौल किया, उपज कम पाया गया। वर्षा माप भी एकड़ के अनुसार क्षेत्र में कम था । किसान मुआवजा के लिये चक्कर काटते रहे और किसी एक भी किसान को प्रधान मंत्री फसल बीमा मुआवजा नही मिला । प्रवक्ता बाघे ने बताया कि – जब छग में कांग्रेस की सरकार थी तब किसानों का फसल नुकसान होने पर तात्कालीन कांग्रेस सरकार बीमा कंपनी से तत्काल मुआवजा दिलाने का काम किया परंतु आज क्यो किसी किसान को मुआवजा नही मिल रहा है । भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है । चंद पूजीपतियों को लाभ दिलाने का ही काम कर रही है ।