*बरमकेला अनुविभाग में हुई स्कूल बसों का निरीक्षण व चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण*

सारंगढ़ । 13 जुलाई 25 को पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के आदेशानुसार , अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे व SDOP अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बरमकेला के कालेज ग्राउंड में स्कूल बसों व उनके चालकों का परीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस विभाग से रक्षित निरीक्षक जितेंद्र चंद्रा, थानाप्रभारी सरिया प्रमोद यादव , थाना प्रभारी बरमकेला अजीत बेक , M T O, यातायात से HC मुकेशसाहू ,श्याम प्रधान अक्षय रात्रे, स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर्स व परिवहन विभाग से निरीक्षक कौशल्या की उपस्थिति में बरमकेला अनुविभाग के संचालित स्कूलों मोना मॉडर्न स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल , सरिया के भारत माता पब्लिक स्कूल , पटेल पब्लिक स्कूल कान्दुरपाली एवं अन्य स्कूल बसों का एवं चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा नेत्र परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया । साथ ही बसों के समस्त कागजात सुरक्षा संबंधी उपकरणों का निरीक्षण किया गया । फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, हॉर्न , लाइट एवं अन्य प्रकार के मैकेनिकल उपकरण का परिवहन विभाग व एमटीओ सारंगढ़ द्वारा परीक्षण किया गया। चेकिंग के दौरान कुछ बसों में पाई जाने वाली कमियों को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया एवं रजिस्ट्रेशन शर्तों के उल्लंघन पर 2 बसों का चालान भी काटा गया। इस कड़ी में बस चालकों को अपने साथ परिचालक रखने सीटबेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने, शराब पीकर वाहन न चलाने के साथ ही यातायात संबंधित निर्देशों की जानकारी दी गई एवं उनके सख्ती से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।