
बिलाईगढ़ । भारत में छग राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है । यहां की धान हमारे छग में ही नहीं बल्कि समूचे भारत में जाना जाता है । छग के किसान भाई इन दिनों कृषि कार्य में तन मन धन से भीड़ हुए हैं । अपने अपने खेतों में मिट्टी के हिसाब से अलग अलग किस्म के बीजों की बोवाई, रोपाई करने में लगे हैं ।अपने खेत में 90 दिन की धान फसल से 130 दिन व 150 दिन तक की धान फसल को लगा रहे हैं । जिसमें मोटा, पतला धान के साथ ही साथ सुगंधित धान की खेती कर रहे है । वनांचल के किसान अपने खाने के लिए HMT, जवाफूल, विष्णु भोग आदि किस्म का उपयोग ज्यादातर करते आ रहे हैं । किसान नेता अभा अघरिया समाज देवरी सोनाखान के युवाध्यक्ष और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक वनांचल ने कहा कि – हमारे अंचल में अभी कृषि कार्य करने का त्यौहार चल रहा है और हम सब माह भर चलने वाली त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से भीड़कर मना रहे हैं ।