सारंगढ़: पेन्ड्रावन से बालपुर मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सारंगढ़।
जिला पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़ की सदस्य एवं सभापति श्रीमती संतोषी खटकड़ ने कलेक्टर से मुलाकात कर पेन्ड्रावन से बालपुर के बीच लगभग 5 किलोमीटर लंबे जर्जर मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में श्रीमती खटकड़ ने बताया कि यह मार्ग वर्षों से अत्यंत खराब स्थिति में है, जिससे आमजन विशेषकर स्कूली छात्र-छात्राओं को रोजाना आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गड्ढों और कीचड़ के कारण बच्चे साइकिल चलाने में असमर्थ हैं, जिससे उनके गिरने और घायल होने की घटनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यदि जल्द मरम्मत नहीं की गई, तो कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है।
संतोषी खटकड़ ने जिला प्रशासन से जनहित एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस कार्य की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र की जनता प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करेगी।
ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।


