*प्रधानमंत्री वाजपेई की प्रतिमा का कब होगा अनावरण ?*

सारंगढ़ । कवि हृदय यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर के अवसर पर सभी नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर अटल परिसर बनाए जाने के लिए आदेशित किया गया था ।सारंगढ़ नगर पालिका के द्वारा भी नगर के सिटी सिनेमा हॉल के सामने और विधायक विश्राम गृह से लगकर अटल परिसर का निर्माण किया गया , जिसमें कविवर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के प्रतिमा स्थापित की गई है , जो माह भर से अधिक समय बीत चुकी है , लेकिन अब तक इसका अनावरण नहीं किया गया है । मेटल से बनी यह प्रतिमा प्लास्टिक कवर से ढकी हुई है , जो अब फटने लगा है और जगह-जगह से मूर्ति की प्लास्टिक निकल चुकी है । जो राज्य सरकार की नियत पर सवाल खड़ा करती है ? भाजपा सरकार अपने यशस्वी प्रधानमंत्री के प्रतिमा का अनावरण नहीं कर पा रही है , इससे स्पष्ट है कि – राज्य सरकार का रवैया पूरी तरह से उदासीन है ।

