पत्रकार से मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार*

सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे, अनु.अधि. पुलिस विजय ठाकुर के मार्ग दर्शन में जिले में घटित अपराधों पर रोकथाम करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इसके पालन में थानाप्रभारी उप निरी शिव कुमार धारी के नेतृत्व में पत्रकार से मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार किया गया । 17 जून 25 को प्रार्थी राज कुमार सोनी थाना उपस्थित हो लिखित आवेदन प्रस्तुत कर अपराध पंजीबद्ध कराया था कि – जो प्रेस रिपोर्टर के रूप कार्य करता है और साथ ही साथ इंदिरा मार्केट में ज्वेलरी दुकान है जिसमे कारीगरी का काम करता है कि -16 जून 25 को नपं का सीएमओ ने जमीन जायदाद का फर्जीवाडा है कहकर जान कारी उपलब्ध कराया था और इसे प्रकाशित करना कहा था तब उसे पढ़ा और जानकारी को प्रेषित कर दिया जो 17 जून 25 को प्रकाशित हुआ था ।
विदित हो कि – आरोपी द्वारा मारपीट करने लगे और प्राथी को पैदल पैदल दुकान के सामने से थाना तक लेकर आ रहे थे कि – प्रार्थी के आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । आरोपीगण घटना दिनांक से फरार हो गये थे जिसे 29 जून 25 को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया आरोपी नरेश देवांगन पिता स्व. ईश्वरी प्रसाद देवां. उम्र 41 वर्ष सत्येन्द्र कुमार देवांगन पिता दिनेश देवांगन उम्र 27 वर्ष सभी साकिनान बिलाईगढ़ थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ छग.गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर न्यायालय पेश किया गया । संपूर्ण विवेचना में थाना प्रभारी उप निरी शिवकुमार धारी ASI प्रकाश रजक आर.अश्विनी डडसेना अनिल जांगड़े का विशेष योगदान रहा ।


