*रेड क्रॉस सोसाइटी सभापति चुनाव आज*

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ रेड क्रॉस सोसाइटी के महत्वपूर्ण पद सभापति के लिए चुनाव आज 12 बजे जिला पंचायत सभागार होने जा रहा है ।जिसमें 28 सदस्यों के द्वारा मतदान किया जाना है । इस में शासकीय कर्मचारी से 12 सदस्य वहीं व्यापारी , कृषक, पत्रकार और नेताओं के 16 सदस्य हैं जो मतदान करेंगे ।सभापति के लिए पांच दावेदार मैदान में दिखाई दे रहे हैं , जो सदस्यों को अपनी ओर आकर्षित करने और रिझाने के लिए एड़ी चोटी का मेहनत कर रहे हैं । जिस में संजय भूषण पांडे जिपं अध्यक्ष, नंदकिशोर केजरीवाल , नंदकिशोर गोयल , अरुण गुड्डू यादव और अमित अग्रवाल इन पांचों दावेदारों में दो की दावेदारी ज्यादा महत्वपूर्ण है । क्योंकि – 11 वोट जो शासकीय सेवकों के द्वारा दिया जाएगा संभव है कि – यह वोट जिपंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे को जा सकता है , वही संजय भूषण पांडे के द्वारा बरमकेला क्षेत्र के छह मतदाताओं को भी अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी मेहनत की है । बिलाईगढ़ क्षेत्र में भी जो मतदाता हैं उनको भी संजय भूषण पांडे जी रिझाने के लिए मेहनत कर रहे हैं । दूसरे दावेदार के रूप में नंदकिशोर केजरीवाल जो पूर्व में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं और उनकी छवि बेदाग है । व्हाट इस चुनाव में पांच दावेदार मैदान में होने थे किसी का भी गणित बिगड़ने की संभावना बलवती दिखाई देती है ।

आज से 21 वर्ष पूर्व रायगढ़ जिला रेड क्रॉस सोसाइटी चुनाव में सारंगढ़ का दबदबा बनाने के लिए राजघराने के एक बंदा के द्वारा लगभग ढाई सौ लोगों को लेकर रायगढ़ गए हुए थे की रेड क्रॉस सोसाइटी में पूरी कमेटी सारंगढ़ की हो । जब इस विषय की हवा चली तब खरसिया लैलूंगा तपकरा और रायगढ़ से लगभग 1000 से अधिक लोग वहां उपस्थित हो गए और दोनों जिसमें रायगढ़ और सारंगढ़ से 15-15 लोगों को मतदान के लिए लिया गया । जिसमें 15 लोगों में मात्र तीन लोगों को सारंगढ़िया को पद प्राप्त हुआ था । नंदकिशोर केजरीवाल , अब्बास अली सैफी के साथ साथ एक और बन्दा विजयी हो रेड क्रॉस सोसाइटी में स्थान प्राप्त कियें थे । सप्ताह भर पूर्व दो पद सदस्यों का खाली पद भरने के लिए चुनाव हुआ जिसमें सदस्य संख्या से कहीं ज्यादा लोगों ने वहां मतदान हेतु हाथ उठाया ।जिसमें संजय भूषण पांडे को 47 मत प्राप्त हुए , वही अमित अग्रवाल को तीस मत प्राप्त हुआ था और दोनों सदस्य के रूप में चुन लिए गए । आज जो सभापति का चुनाव होना है वह काफी गहमा गहमी के बीच हो सकती है यह संभावना जताया जा रहा है लेकिन सभापति के लिए एक नाम लाने के लिए शहर में बैठक का दौर भी चल रहा है ।


