*अंबेडकर स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव*

सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में बड़े धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया गया सर्वप्रथम गांव के सरपंच जयंत कुमार जांगड़े एवं गांव की पंच सरिता साहू योगेश गिरी गोस्वामी एवं स्कूल समिति के सचिव कृष्ण कुमार साहू एवं गांव के वरिष्ठजन में राजेंद्र साहू के द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किया गया एवं बाबा साहेब अंबेडकर जी का जयकारा किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का भव्य रूप में स्वागत किया गया तत्पश्चात गांव के सरपंच जयंत कुमार जांगड़े द्वारा सभी बच्चों को तिलक लगाकर एवं बैच स्कूल अंदर प्रवेश कराया गया वहीं बच्चों में स्कूल खुलने से खुशी का लहर था वहीं बच्चों के लिए प्रवेशोत्सव का सेल्फी जोन बनाया गया था जिसमें सभी बच्चे बहुत खुशी से फोटो खिंचाए इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गांव के सरपंच जयंत कुमार जांगड़े पंच सरिता साहू योगेश कुमार गोस्वामी एवं स्कूल समिति के सचिव कृष्ण कुमार साहू राजेंद्र साहू दीनदयाल चौहान तथा स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एवं शिक्षिकाएं निकिता चौहान दीनू साहू पूनम साहू जूही केवट लता तुरी बिंदु तुरी प्रीति पटेल वृषभा सारथी उपस्थित रहे


