*वरिष्ठ कांग्रेसी स्व दीवान जी के शोक सभा में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि, नायक*

बलौदाबाजार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने ग्राम छतवन (रिकोकला) के वरिष्ठ कांग्रेसी स्व. खेदु राम दीवान जी के दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, चल चित्र पर माल्यार्पण किया, और परिवार जन के साथ दुख की घड़ी में शामिल हुए
इस शोक सभा कार्यक्रम में युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के साथ, दीपक बंदे वरिष्ठ कांग्रेसी छतवन, मुरलीधर मिश्रा थरगांव, धनीराम नाग राजा देवरी, संजय चौहान, लील प्रसाद यादव, शामिल हुए
युधिष्ठिर नायक वनांचल ने बताया कि स्व खेदू राम दीवान जी कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे, उनके मार्गदर्शन से हमें, हमेशा सफलता मिली है, निश्चित ही उनके जाने से हमारे कांग्रेस परिवार की अपूर्ण क्षति हुई है, हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दें, नायक जी ने आगे बताया कि विधानसभा सत्र चलने के कारण मान विधायक कविता प्राण लहरे जी नहीं आ पाई, सत्र खतम होते ही छतवन ग्राम पहुंचकर परिवार जन से मुलाकात करेंगी


