BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*अजा बालक छात्रावास में शिक्षक दिवस संपन्न*



सारंगढ़ । 5 सितंबर  शिक्षक दिवस के अवसर पर  बालक छात्रावास सारंगढ़ मे विभिन्न  कार्यक्रम आयोजित किये गये । शिक्षकदिवस कार्यक्रम  की शुरुआत डॉ. बद्रीश सुखदेवे  स.आ. आदिवासी विकास, विमलकुमार  अजगल्ले खंडप्रभारी   सारंगढ़ , संतराम लहरे अधीक्षक, विजय टण्डन  अधीक्षक,  बुद्धदेस्वर बंजारे अधीक्षक आदि अतिथियों  के आतिथ्य में शुभारम्भ  किया गया । अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किये।  छात्रा वास के कर्मचारियों द्वारा  अतिथियों को गमछा भेंटकर  गुलदस्ता से स्वागत कियें। सआ डॉ बद्रीश सुखदेवे ने  प्रथम द्वितीय गुरु के बारे में  बताया गया और गुरुओं के  बताए मार्ग पर चलने हेतु  प्रेरित किया गया , साथ ही  अच्छा क्रिकेट खेलने वालों ने पूछे गए सवाल  का जवाब देने वाले और  एनसीसी  के प्रत्येक  छात्रों को  500 – 500 सौ रुपये ईनाम देकर  प्रोत्साहित किया गया विमल कुमार अजगल्ले ने कहा कि –  गुरु बिना ग्यान सम्भव  नहीं है ।  गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने वाले प्रत्येक  छात्र सफल होकर मंजिल तक पहुंचने में कामयाब होते है । अनुशासन में रहने सभी  छात्रों को प्रेरित  कियें । संत राम द्वारा कहा गया कि गुरु  ऐसे दीपक है जो स्वयं  जल कर दूसरों को प्रकाश देता है । अंत में छात्रों ने साँस्कृतिक  कार्यक्रम दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest