BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*ग्राम कुम्हारी में संपन्न हुआ अभा कवि सम्मेलन*



बरमकेला । विकासखंड के ग्राम कुम्हारी में भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए सुप्रसिद्ध कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य  बहन डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक जी एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष मनोहर पटेल जी, मंचासीन रहे । कवियों ने हास्य, वीर रस, श्रृंगार एवं सामाजिक विषयों पर केंद्रित कविताएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया और भावनाओं से जोड़ दिया। पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। श्री संजय भूषण पाण्डेय  जी ने कवियों का सम्मान करते हुए कहा – “कविता केवल साहित्य नहीं, बल्कि समाज का दर्पण है। कवियों की रचनाएँ समाज में जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं।”जिला पंचायत अध्यक्ष जी द्वारा सभी आमंत्रित कवियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल जी,  कैलाश नायक जी ,मंडल अध्यक्ष बहन शारदा मालाकार जी, मोती पटेल जी, कमलेश यादव जी एवं बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest