*जीएसटी से घर बनाना घर चलाना हो जाएगा सस्ता – दीपक*

सारंगढ़ । चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि – केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले ही वस्तु व सेवाकर जीएसटी घटाकर लोगों को राहत दी है । दीपक ने कहा कि – अब तक के सबसे बड़े कर सुधारो में से एक जीएसटी में हुए कर सुधार से आम आदमी के जीवन में अहम और सकारात्मक बदलाव आना तय है , हर परिवार में महाबचत होगी । इस ऐतिहासिक निर्णय से आम आदमी की बचत बढ़ेगी ।लगभग 6 लाख करोड रुपए की खपत बढ़ेगी और आम आदमी के जीवन स्तर व देश के आर्थिक परिदृश्य में क्रांतिकारी मजबूती आएगी । दीपक ने कहा कि – नए जीएसटी प्रावधानों से अब घर बनाना और घर चलाना बेहद सस्ता हो जाएगा । गुड एंड सर्विस टैक्स अब अच्छा और सिंपल टैक्स के नाम से भी जाना जाएगा । जीएसटी में हाल में किए गए सुधार समय की बड़ी जरूरत थी ।सरकार को चाहिए की कर ढांचे को और सरल बनाएं , खासकर छोटी और मध्यम उद्यमीयों के लिए अनुपालन आसन करें । डिजिटल व्यवस्था को और मजबूत बनाकर कर संग्रह पारदर्शी और सहज किया जा सकता है ।