BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*गर्व से कहो हम हिंदू हैं – संतोषी अरविंद*



सारंगढ़ । कांग्रेस का एजेंडा यही है कि – कैसे भी करके जनजातिय वर्ग में यह भ्रम पैदा किया जाए कि – वह हिंदू है या नहीं ? यह पहली बार नहीं है जब किसी कांग्रेसी नेता ने जनजातिय बंधुओं को हिंदुओं से अलग बताया है । कांग्रेस में ऐसे नेताओं की भीड़ है । यह इस बात का साफ संकेत करती है कि – हिंदू समाज को खंडित रूप से देखना कांग्रेस की नीति का हिस्सा है ।कांग्रेस की सोच पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर ने कहा कि – जन जातिय समुदाय सनातन का ही हिस्सा है । जनजातिय महादेव को पूजते हैं । जन जातिय समुदाय की धार्मिक क्रियाकलाप पूरी तरह से हिंदू संस्कृति के अनुकूल है ।हिंदू धर्म की परिभाषा और परिधि व्यापक है , जो लोग जनजातिय समुदाय को प्रकृति पूजक बताकर उन्हें अलग धर्म का बताते हैं उन्हें क्या यह नहीं पता कि – प्रत्येक हिंदू प्रकृति पूजक है । प्रकृति की पूजा हिंदू धर्म की परंपरा में गहराई तक समायी हुई है । ऋग्वेद में वर्णित प्रकृति पूजा व जन जातिय समुदाय द्वारा जल, जंगल और जमीन की पूजा दोनों में समानता है । माता शबरी के बेर राम द्वारा खाने का प्रसंग , महाभारत में भीम और हिडिंबा का विवाह और घटोत्कच की वंश परंपरा से खाटू श्याम जी की उत्पत्ति ऐसे अनेक उदाहरण है जो यह सिद्ध करते हैं कि – हम सब हिंदू हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest