*कन्या शाला के रंगमंच पर स्टेट बैंक ने मनाया शिक्षक दिवस*

सारंगढ़ । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भा. स्टेट बैंक के प्रबंधक के द्वारा कन्या शाला रंगमंच पर शिक्षकों को श्रीफल, साल से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री डहरिया जी कर रहे थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में चौहान सर , महेंद्र अग्रवाल के साथ स्टेट बैंक के अधिकारी की उपस्थिति रही । बैंक शाखा प्रबंधक लालबाबू प्रसाद ने कहा कि – यह दिन हमें गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर देता है शिक्षा के महत्व और समाज में शिक्षक की भूमिका को याद दिलाता है । छात्रों और शिक्षकों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाता है । बैंक से संबंधित कोई भी समस्या हो तो शिक्षक रात 9 बजे तक फोन में समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं, कार्यालय आने वाले शिक्षकों को सिर्फ यह कहना है कि – मैं शिक्षक हूं तो आपके भीतर आने की अनुमति प्राप्त हो जाएगी ।

समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि – आज के दिन शिक्षकों को उनके परिश्रम और योगदान का सम्मान मिलता है । समाज में उनकी भूमिका को और महत्व दिया जाता है यह दिन उन्हें निरंतर अच्छा मार्गदर्शन के लिए उत्साहित करता है । आज ही के दिन देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति डॉ राधा कृष्णन सर्वपल्ली जो शिक्षक थे उनके जन्मदिन को लेकर ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है । जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने कहा कि – शिक्षकों को सम्मानित करते हैं तो शिक्षकों को यह अनुभव होता है कि – उनके परिश्रम व्यर्थ नहीं गया । इस से उनमें नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार होता है । उनके ही पढ़ाएं छात्राएं डॉ . कलेक्टर व विविध शासकीय नौकरी में रहकर उनका नाम रोशन करते हैं शिक्षक पूरी समर्पण, उत्साह के साथ विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने का काम करते हैं । शिक्षक ही सशक्त समाज , प्रगतिशील राष्ट्र की नींव रखता है ।अच्छे शिक्षक की देश को योग्य नागरिक प्रदान करता है । इस दौरान सैकड़ो शिक्षकों को श्रीफल और साल बांट कर सम्मानित किया गया ।