*अग्रसेन जयंती आयोजन समिति का गठन*

सारंगढ़ । अग्रसेन भवन सभागार में अग्रसेन जयंती मनाने के लिए अग्रसेन जयंती आयोजन समिति की बैठक रविवार सोमवार को हुआ लेकिन वर्षा महारानी के चलते अग्रसेन जयंती आयोजन समिति का गठन नहीं हो पाया मंगलवार को हुई बैठक में आगामी 22 सितंबर को श्री अग्रेसन जयंती समारोह मनाया जाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया , जिसमें निम्न सदस्यों को नामित किया गया । जिसमें संतोष अग्रवाल अग्रवाल सभा अध्यक्ष, दिनेश धनानिया अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष, मनोज कुमार केजरीवाल , नंदकिशोर केजरीवाल , नंदकिशोर गोयल, सुभाष केजरीवाल, महेंद्र केजरीवाल , रमेश केडिया , घनश्याम बंसल, दिनेश केडिया , जगदीश उचानियां, राजेश तायल, राजकुमार अग्रवाल, संतोष गर्ग ,मनोज अग्रवाल (गोड़म) नत्थूलाल केडिया, शंकर सुल्तानिया, मोहन लाल अग्रवाल (दानसरा), चन्दन अग्रवाल , बबलू केडिया , प्रियांशु शर्मा ,राहुल गोयल, श्रीमती शोभा अग्रवाल मारवाड़ी महिला सभा अध्यक्ष, श्रीमती शशिकला अग्रवाल अभा मारवाड़ी महिला सम्मेलन अध्यक्ष , कान्हा अग्रवाल, शिवम् गोयल को सर्व सम्मति से अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के लिए सर्वसम्मति से चुना गया ।