*पैरों से अपंग गौ माता का सेवा भारती के द्वारा उपचार कराया गया*

सारंगढ़ । पैरों से अपंग गौ माता ब्लॉक कॉलोनी के खुले नाली में गिर जाने से कई घंटे तक फंसी रही । गौ सेवक सुनील यादव की सूचना पाकर गौ सेवकों द्वारा गौ माता को बाहर निकाला गया कुछ महीना पहले इसी गौ माता का सड़क दुर्घटना में पैर टूट जाने के कारण सेवा भारती के द्वारा उपचार कराया गया था । घायल गाय सप्ताह भर से तड़प रही थी, पर उसके इलाज व देखभाल के लिए कोई आगे नहीं आयें । वह भला हो सेवा भारती गौ सेवा समिति के सदस्यों का, जो उसके इलाज को आगे आए। सारंगढ़ में एक गाय घायल, लाचार अवस्था में एक गौ माता नाली में गिरी थी। लोग आते-जाते उसको देखते और मुंह फेर लेते थे। उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था। किसी तरह गौ सेवक की नजर उस गाय पर पड़ी तो उन्होंने फौरन इसकी सूचना समिति के सदस्यों को दी। फिर क्या था, देखते ही देखते समिति की पूरी टीम जुट गई। वह उसकी सेवा व इलाज कराने लगे। शुक्रवार को भी उसका इलाज जारी रहा। समाजसेवी सतीश ने बताया कि – हमें जहां भी कोई गौ वंशीय पशु घायल या बीमार अवस्था में दिखाई देता है, हम उसकी सेवा में जुट जाते हैं। या कहीं से कोई सूचना भी दे दे तो हम वहां पहुंचने का पूरा प्रयास करते हैं। आगे भी हमारा यह मिशन जारी रहेगा।