*जिला महामंत्री होंगे अमित तिवारी, स्वप्निल और द्वारका असंमजस की स्थिति में*

सारंगढ़ । जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल की टीम में विस्तार होने की सुगबुगाहट चल रही है ।जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और उनकी टीम के बीच जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ भाजपा जिला टीम विस्तार की चर्चा चली जहां से चर्चा छन के आ रही है। यह तो तय है सूत्रों की माने तो वरिष्ठ पार्षद, पूर्व उपाध्यक्ष नपा , समाज सेवी, स्वच्छ छवि के धनी अमित तिवारी उर्फ रिंकू का जिला महामंत्री बनना तय हो चुका है । वही जिला भाजपा के दो दिग्गज जो महामंत्री के इस दौड़ में शामिल हैं जिसमें द्वारका साहू और स्वप्निल स्वर्णकार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सरिया महामंत्री के दौड़ में शामिल है और इन दोनों में से किसी एक का जिला महामंत्री बनना भी तय दिखाई दे रहा है । इस विषय पर जब वरिष्ठ भाजपा नेता जुगल केसरवानी, जगन्नाथ केसरवानी, भुवन मिश्रा के पास दुरभाष से चर्चा करने की कोशिश की गई लेकिन उनके फोन नहीं उठे ।