BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा पखवाड़ा को ले बैठक संपन्न*



सारंगढ़ । भाजपा छग प्रदेश कार्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में भाजपा संगठन के नेता और कार्यकर्ता के साथ प्रदेश के मंत्री व पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा । इस अवसर पर बताया गया कि – यह सेवा पखवाड़ा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी जयंती तक चलेगा। कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता अभियान , वृक्षारोपण, एक पेड़ मां के नाम, रक्तदान, प्रदर्शनी, सेवा कार्य तथा गांधी जयंती पर विशेष आयोजन किए जाएंगे । संजय भूषण पांडे ने कहा कि – सेवा पखवाड़ा का अर्थ जनकल्याणकारियों को एक निश्चित अवधि तक संगठित तरीके से करना । जिसमें समाज और नागरिकों की भलाई के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है। समाज के कमजोर और जरूरमंद तक सहायता पहुंचाना, स्वच्छता , स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जैसे क्षेत्र में जागरूकता फैलाना। सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना साथ ही साथ गांव के अंतिम छोर पर निवासरत व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाना ही सेवा पखवाड़ा है। इस कार्यक्रम जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे , सांसद राधे श्याम राठिया, पूर्व विधायक केराबाई मनहर , भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, अजय जवाहर नायक, दीना नाथ खूंटे, भरत जाटवर के साथ ही साथ अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest