BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*ग्रापं मोहतरा मुख्य अतिथि बन पहुंची डीडीसी शिवकुमारी*



सरसींवा । ग्रापं मोहतरा में गणेशोत्सव पर्व पर आयोजित आयोजित डांस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बन जिपं सदस्य श्रीमती शिव कुमारी पहुंची । विघ्नहर्ता गजानन स्वामी के दर्शन कर मंच पर मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजित श्रीमती शिव कुमारी साहू ने इस अवसर पर कहा कि – आप सबके बीच उपस्थित होकर मैं स्वयं को धन्य समझ रही हूँ । गणपति बप्पा को विघ्न हर्ता और मंगलकर्ता कहा जाता है। जब हम बप्पा को अपने जीवन में आमंत्रित करते हैं, तो यह सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि सद्भाव, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का उत्सव होता है । समाज और हमारी संस्कृति हमें यही सिखाती है कि – मिल-जुल कर हर त्योहार मनाएँ, धर्म, सेवा और संस्कारों को जीवन में उतारें। आज के समय में सबसे बड़ी आवश्यकता है कि – हम गणपति बप्पा के बताए मार्ग पर चलें , ज्ञान का मार्ग, सदा चार का मार्ग, समाज सेवा का मार्ग यह तीन मार्ग हमें जीवन पथ पर आगे ले जाता है । मैं गणेश समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देती हूँ कि – उन्होंने इतने भव्य और अनुशासित तरीके से इस आयोजन को सफल बनाया । इस डांस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रथम , द्वितीय और तृतीय आयें प्रतिभागी को जिपं सदस्य शिवकुमारी साहू द्वारा पुरस्कृत किया गया । अंत में मैं बप्पा से प्रार्थना करती हूँ कि – हमारे क्षेत्र, हमारे जिला और पूरे छग में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest